[ad_1]
![IndiGo: मुंबई-रांची फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ी, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, डॉक्टर नहीं बचा सके जान Mumbai-Ranchi IndiGo flight makes unscheduled halt at Nagpur after passenger suffered medical emergency](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/07/20/750x506/indigo-airlines_1595252540.jpeg?w=414&dpr=1.0)
इंडिगो एयरलाइंस
– फोटो : twitter.com/IndiGo6E
विस्तार
इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-रांची उड़ान सोमवार शाम को एक यात्री की मेडिकल आपात स्थिति की वजह से नागपुर में अनिर्धारित रूप से रोकनी पड़ी। यात्री विमान में खून की उल्टियां कर रहा था। उसे अपातकालीन स्थितियों में नागपुर के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
केआईएमएस अस्पताल के डीजीएम ऐजाज शमी ने कहा, 62 वर्षीय पुरुष यात्री सीकेडी और तपेदिक से पीड़ित था और विमान में खून की उल्टी कर रहा था। आगे की प्रक्रियाओं के लिए शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया।
इंडिगो के पायलट की हुई थी मौत
बता दें, पिछले हफ्ते ही नागपुर में इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट की बोर्डिंग गेट पर बेहोश होने बाद मौत हो गई थी। बीते गुरुवार को यह घटना हुई थी। पायलट नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था। इस दौरान बोर्डिंग गेट पर बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पायलट की पहचान कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम (40) के रूप में हुई थी।
[ad_2]
Source link