[ad_1]
![Indigo Flight : एयर होस्टेस से छेड़खानी, हिरासत में भी कही मन की बात- सुंदर होती हैं, इसलिए बात करने गया था indigo flight air hostess flirting in running flight status, indigo passenger told flirt meaning in custody](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/10/18/indigo-test-landing_1666086506.jpeg?w=414&dpr=1.0)
इंडिगो विमान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है। एयर होस्टेस का कहना है कि वह शख्स उसके साथ छेड़खानी किया है जबकि आरोपी का कहना है कि एयर होस्टेस सुंदर होती हैं इसलिए उन्हें देखने गया था। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। हवाई अड्डा पुलिस का कहना है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या – 6E 126 अहमदाबाद से पटना आ रही थी। इसी दौरान वक युवक पर एयर होस्टेस ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या कहा इंडिगोकर्मी ने
इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ दीपांकर का कहना है कि फ्लाइट दोपहर 2:15 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयर होस्टेस ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। उसपर आरोप है कि आरोपी कमर रेयाज फ्लाइट के अंदर क्रू मेंबर के साथ छेड़खानी कर रहा था। उन्होंने बताया कि एयर होस्टेस के विरोध करने पर आरोपी ने फ्लाइट में खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया। एयरपोर्ट पर उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उसे हवाई अड्डा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
परिजनों ने कहा मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह
हवाई अड्डा थाना की पुलिस ने बताया कि आरोपी कमर रेयाज (25) के परिजनों का कहना है कि वह बेतिया का रहने वाला है। परिजनों का यह भी कहना है कि कमर रेयाज मानसिक रूप से बीमार है जिसका अभी इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी का कहना है कि एयर होस्टेस सुंदर होती है इसलिए सिर्फ बात करने गया था।
क्या कहती है पुलिस
एयरपोर्ट हवाई अड्डा पुलिस का कहना है कि रेयाज अपने चचेरे भाई सरफराज के साथ अहमदाबाद से पटना इलाज के लिए आ रहा था। उसके पास से कंकड़बाग के एक डॉक्टर की पर्ची और कुछ मेडिकल रिपोर्ट भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link