Our Social Networks

Indore Metro: इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हुआ; मुख्यमंत्री शिवराज बोले- सिंहस्थ में मेट्रो से उज्जैन जाएंगे भक्त

Indore Metro: इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हुआ; मुख्यमंत्री शिवराज बोले- सिंहस्थ में मेट्रो से उज्जैन जाएंगे भक्त

[ad_1]

Indore Metro trial run held; Chief Minister Shivraj says Devotees will go to Ujjain by metro in Simhastha

इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के इंदौर की प्रगति में एक और आयाम जुड़ गया। इंदौर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शनिवार को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंहस्थ में इंदौर से उज्जैन तक भक्त मेट्रो ट्रेन से जाएंगे। उज्जैन तक सर्वे पूरा हो चुका है, जल्दी ही काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पीथमपुर तक भी मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा इंदौर का विकास महानगर की तर्ज पर होगा। आसपास के क्षेत्र का भी योजना बना कर समग्र विकास किया जाए।

‘मेट्रो से घंटों का सफर मिनटों में होगा’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर शुरू हो गया है। इंदौर में मेट्रो का संचालन सपना था, जो आज साकार हुआ। शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मेट्रो का काम रोक दिया था। लेकिन हमारी सरकार ने काम तेजी से किया और तय समय में ट्रायल रन किया। मेट्रो चलने के बाद घंटों का सफर मिनटों में होगा।

वहीं, सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 20 साल में इंदौर ने टेम्पो से मेट्रो तक का सफर तय किया है। सेफ्टी के मामले इंदौर में उन्नत श्रेणी की मेट्रो चलेगी। उन्होंने इंदौर से उज्जैन मेट्रो चलाने की घोषणा की। वहीं, हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया और ट्रेन से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।

मेट्रो ट्रेन के 28 स्टेशन होंगे इंदौर में

  • इंदौर में मेट्रो ट्रेन के 28 स्टेशन होंगे। सात स्टेशन भूमिगत होंगे, जबकि 21 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
  • इंदौर में पहले चरण में 31 किलोमीटर का रूट होगा। मेट्रो की यलो लाइन तैयार होगी।
  • मेट्रो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। कोच की लंबाई 22 मीटर है। हर पांच मिनिट में स्टेशन पर मेट्रो मिल सकेगी।
  • कोच में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कोच के बाहर के हिस्से को भी कैमरे कवर करेंगे।
  • एक कोच में तीन सौ यात्री सफर कर सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *