[ad_1]
भारत में तो बेटियों की चाह न होने पर भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे आपराधिक कृत्य किए जाते हैं। बाल विवाह के मामले पहले से कम हुए हैं लेकिन भ्रूण हत्या आज भी व्याप्त है। ऐसे में बेटियों को बचाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर साल सितंबर माह में खास दिन मनाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस सितंबर माह के चौथे रविवार मनाया जाता है। इस साल 24 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है। अपनी लाडली से प्यार करते हैं तो उन्हें आज के लिए कुछ सुंदर संदेशों को भेजकर खास महसूस कराएं। लड़कियों को बेटी होने पर गर्व महसूस कराने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना।
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम,
हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
जैसे कोई सुरमय संगीत
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है
उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है
साथ उसके खुशियों की बरसात रहती है।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटी हम तेरे सपनों को समझते हैं
लाडो हम साथ हैं तेरे,
अपने प्यार और समर्थन का इजहार करते हैं।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
[ad_2]
Source link