Our Social Networks

International Daughter’s Day 2023: आज है बेटी दिवस, लाडली को इन सुंदर संदेशों से महसूस कराएं खास

International Daughter’s Day 2023: आज है बेटी दिवस, लाडली को इन सुंदर संदेशों से महसूस कराएं खास

[ad_1]

International Daughters Day 2023 Wishes Quotes: कहते हैं जिन घर में बेटियां होती हैं, उस घर में चहल पहल और खिलखिलाने की आवाजें हमेशा गूंजती हैं यानी बेटियां खुशियों का प्रतीक हैं। जिस प्रकार से घर की शोभा रंगोली या अल्पना बढ़ाती है, उसी तरह बेटियां परिवार की शोभा और मान होती हैं। हालांकि समाज में बेटियों को पुरुषों से कमतर समझा जाता है। रूढ़िवादी विचारधारा के लोग बेटियों को पराई मानते हैं और बेटे को वंश आगे बढ़ाने का जरिया मानते हैं। ऐसे में कई घर-परिवार हैं जो बेटों को बेटियों से ज्यादा अहम मानते हैं और जिम्मेदारियां सौंपते हैं। 

भारत में तो बेटियों की चाह न होने पर भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे आपराधिक कृत्य किए जाते हैं। बाल विवाह के मामले पहले से कम हुए हैं लेकिन भ्रूण हत्या आज भी व्याप्त है। ऐसे में बेटियों को बचाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर साल सितंबर माह में खास दिन मनाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस सितंबर माह के चौथे रविवार मनाया जाता है। इस साल 24 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है। अपनी लाडली से प्यार करते हैं तो उन्हें आज के लिए कुछ सुंदर संदेशों को भेजकर खास महसूस कराएं। लड़कियों को बेटी होने पर गर्व महसूस कराने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश।

बेटी के बिना जीवन है सूना,

उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना।

बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम,

हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार

जैसे कोई सुरमय संगीत

उनका स्नेह सदैव अनमोल

जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी घर में चांद की तरह जगमगाती है

जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है

उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है

साथ उसके खुशियों की बरसात रहती है।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

सितारों को छूना, मंजिल को पाना

बेटी हम तेरे सपनों को समझते हैं

लाडो हम साथ हैं तेरे,

अपने प्यार और समर्थन का इजहार करते हैं।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *