[ad_1]
![IRCTC Down: तत्काल बुकिंग के दौरान ही ठप पड़ी साइट, एप भी नहीं हो रहा ओपन IRCTC Website and App down All E Ticketing Stopped during tatkal booking](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/06/750x506/irctc-down_1683354339.jpeg?w=414&dpr=1.0)
IRCTC DOWN
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की सेवाएं ठप हो गई हैं। IRCTC की वेबसाइट आज यानी 25 जुलाई की सुबह करीब बजे से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि तत्काल टिकट की बुकिंग का भी यही समय है। IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।
[ad_2]
Source link