[ad_1]
इरफान सोलंकी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गैंगस्टर एक्ट में सीज की गई कार आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर से मिलने पर हुई पुलिस की फजीहत के बाद शनिवार को डीसीपी पूर्वी ने संबंधित विवेचकों को जब्त संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। विवेचकों को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपनी है। इसके चलते सत्यापन शुरू कर दिया गया है। वहीं, विधायक की शेष संपत्ति की जानकारी जुटाने के भी आदेश दिए हैं।
बता दें विधायक की जब्त संपत्तियों की सूची में तीन वाहनों का जिक्र था लेकिन गुरुवार को ईडी के छापे के दौरान एक वाहन विधायक के घर पर खड़ा मिला था और दूसरा वाहन भी पुलिस की कस्टडी में नहीं मिला। इसे लेकर पुलिस की खूब फजीहत हुई। इसके बाद एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार रात ही दोनों चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया। शनिवार को डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जाजमऊ में दर्ज गैंगस्टर एक्ट मामले की जांच और विवेचना कर चुके पूर्व जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया, पूर्व इंस्पेक्टर फीलखाना सुनील कुमार सिंह, तत्कालीन फीलखाना थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह और जाजमऊ प्रभारी अजय मिश्रा के साथ बैठक की। डीसीपी ने बैठक में साफ निर्देश दिए कि संपत्ति का भौतिक सत्यापन विवेचक व बीट कांस्टेबल खुद मौके पर जाकर करेंगे। इसका फोटो और वीडियो भी बनाएंगे। जांच में देखा जाएगा कि जब्त संपत्तियों का उपयोग तो नहीं हो रहा, किसी ने कब्जा तो नहीं कर लिया या बेच तो नहीं दी गईं।
[ad_2]
Source link