[ad_1]
![Israel: अमेरिकी विदेश मंत्री ने इस्राइल की स्थिति का किया वर्णन, कहा- सब कुछ बहुत डरावना, हम नेतन्याहू के साथ US Secretary of State described Israel situation says everything is very scary](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/08/04/us-secretary-of-state-antony-blinken_1628093320.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
– फोटो : twitter.com/SecBlinken
विस्तार
इस्राइल-हमास के बीच लगातार कई दिनों से युद्ध जारी है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि इस युद्ध में वह इस्राइल के साथ खड़ा है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस्राइल पहुंचे। इस्राइल दौरे के दौरान उन्होंने हमास का आतंक देखा। बता दें, युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 2500 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं हजारों लोग घायल हैं।
इस्राइल की स्थिति भयावह है
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल यात्रा के दौरान एंटनी ब्लिंकन ने हमास की बर्बरता और इस्राइली नागरिकों का दुख देखा। ब्लिकंन ने कहा कि वहां बच्चों को गोलियों से छलनी कर दिया गया है। सैनिकों का सिर काट दिया गया। लोगों को कारों औऱ उनके घरों में जिंदा जला दिया गया। यह कष्टदायी है। यह समझ से परे है। इस्राइली सरकार ने हमारे साथ फोटो-वीडियो साझा किए हैं। यह कल्पना से परे है। भगवान न करे कि हमें कभी यह देखना पड़े। इस्राइल जवाबी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उसका लक्ष्य फलस्तीनी नागरिक नहीं है।
गाजा नागरिकों की सुरक्षा की पुष्टि
ब्लिकंन ने आगे कहा कि हमास नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। हमास को पहले तो बुनियादी मुद्दे को जानना चाहिए। इस्राइल खुद को आतंकवाद से बचाने के लिए सुरक्षा अभियान चला रहा है। इस्राइली सरकार से चर्चा के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि गाजा में रहने वाले लोगों की मानवीय जरूरतों का ख्याल रखा जाए। गाजा के नागरिकों को नुकसान से बचाने की हर संभावनाओं पर बात की गई।
राष्ट्रपति बाइडन का रूख किया स्पष्ट
इस्राइली अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल के पास अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। ऐसी घटना दोबारा सामने न हो इस दृढ़ संकल्प के साथ अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। हमारा और इस्राइल का मानना है कि अब दूसरा या फिर तीसरा मोर्चा न बने। बाइडन स्पष्ट हैं कि इस मौके का कोई लाभ न उठा सके। ब्लिकंन ने राष्ट्रपति बाइडन के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप में कहा है कि हम इस्राइल के साथ हैं। हम इस्राइली लोगों की सुरक्षा करने और आत्मरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
[ad_2]
Source link