[ad_1]
![Israel-Hamas war: हमास के लड़ाकों को पाकिस्तान ने दी ट्रेनिंग, क्या चीन के स्टील से बने हथियारों ने मची तबाही? Israel-Hamas war Pakistan trained Hamas fighters did weapons made of Chinese steel cause devastation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/08/hamas_1696763299.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Hamas
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच चल रही जंग में कई तरह के सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। हमास को किस देश से और कैसी मदद मिली है, अब इस राज से पर्दा उठ रहा है। जून 2021 में पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और वरिष्ठ सांसद रजा जफर उल हक ने सार्वजनिक तौर पर यह बात स्वीकार की थी कि पाकिस्तान की आर्मी ने गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी है। हमास के लिए यह ट्रेनिंग प्लेटफार्म लंबे समय से संचालित हो रहा है।
यह बात भी सामने आई कि पाकिस्तानी आर्मी ने अपनी स्पेशल कमांडो यूनिट की एक बटालियन को गाजा में भेजा था। अब इस्राइल पर हमास के अटैक के बाद दोबारा से वही बात कही जा रही है। चीन की एक कंपनी द्वारा तैयार स्टील से वे हथियार बने हैं, जिन्होंने इस्राइल में तबाही मचाई है। इस विवाद में चीन के साथ रूस भी खुद को फायदे की पॉजिशन में देख रहा है।
सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा ऐसी संभावना जताई गई है कि हमास के पास जो मोर्टार हैं, मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) है, इनके निर्माण में चीन की ले येंग कंपनी द्वारा तैयार स्टील का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, ले येंग स्टील पाइप फैक्ट्री में निर्मित सामान दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचता है। कंपनी के माल का इस्तेमाल किस प्रोजेक्ट या उपकरण तैयार करने में होता है, यह जानकारी फैक्ट्री के पास नहीं होती। हमास के पास मौजूद एसके 18 जैसे हथियार, इसी कंपनी के स्टील से बने हैं।
दूसरी तरफ हमास के लड़ाकों की ट्रेनिंग में पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका बताई जा रही है। रजा जफर उल हक ने कहा था, जब मैं ट्यूनिशिया गया तो वहां अबू जिहाद (खलीद अल वजीर) उस समय जिंदा थे। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया था। अबू जिहाद ने रजा जफर को बताया था कि हमास की जब कभी इस्राइल के साथ लड़ाई होती है तो उसमें सबसे ज्यादा संख्या उन लड़ाकों की रहती है, जिन्हें पाकिस्तान से मिलिट्री ट्रेनिंग मिली होती है। वह ट्रेनिंग नियमित तौर पर जारी है। गाजा में सक्रिय रही फतह पार्टी के सह संस्थापकों में अबू जिहाद भी शामिल थे।
रजा जफर उल हक, अगस्त 2018 से मार्च 2021 तक पाकिस्तानी संसद में विपक्ष के नेता रहे थे। जिया-उल-हक के कार्यकाल में उन्होंने मिस्र के राजदूत का कार्यभार संभाला था। जब कभी इस्राइल और हमास के बीच लड़ाई होती है तो पाकिस्तान में उस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की जाती है। वहां के लोगों में हमास के प्रति हमदर्दी देखी जाती है। कई बार वहां के लोगों ने इस्राइल के खिलाफ प्रदर्शन किया है। जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तो उनकी सरकार ने फिलिस्तीन को मदद देने का फैसला किया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तुर्की का दौरा कर इस्राइल के खिलाफ मोर्चाबंदी की बैठक में शिरकत की थी।
अब हमास और इस्राइल के बीच चल रही जंग में चीन और रूस, दोनों देश अपने लिए फायदा तलाश रहे हैं। चीन और रूस ने इस्राइल की आलोचना की है। वजह, रूस का प्रयास है कि अब दुनिया का ध्यान यूक्रेन की तरफ से हटकर, इस्राइल और हमास की तरफ शिफ्ट हो जाए। चीन भी ताइवान के मामले में यही फायदा देख रहा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस्राइल और हमास की लड़ाई में अमेरिका पर निशाना साधा है। पुतिन ने अपने बयान में कहा कि मध्य पूर्व में अमेरिका की नीतियां फेल हो गई हैं।
[ad_2]
Source link