[ad_1]
![Janmashtami 2023: लल्ला के स्वागत में सजी कान्हा की नगरी, उत्सव में शामिल होने को जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ Mathura Vrindavan decorated to welcome Lalla devotees started gathering to participate in birth anniversary](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/06/janmashtami-2023-lll-ka-savagata-ma-saja-kanaha-ka-nagara-jhalmal-rashana-sa-jagamagata-janamasathal_1694011864.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Janmashtami 2023: लल्ला के स्वागत में सजी कान्हा की नगरी, झिलमिल रोशनी से जगमगाती जन्मस्थली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लल्ला के स्वागत के लिए मथुरा-वृंदावन दुल्हन की तरह सज गया है। जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए बुधवार से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में 7 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। मथुरा-वृंदावन को 6 सेक्टर और 33 जोन में बांटते हुए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा-वृंदावन के कई इलाकों में वाहन प्रतिबंधित, आने से पहले देख लें रूट प्लान
यह भी पढ़ेंः- Janmashtami 2023: मथुरा के लिए छह जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, देखें कहां से मिलेगी कौन सी ट्रेन?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं। उधर, मथुरा आने वाली एसी-स्लीपर बसों, ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। रोडवेज ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मार्गों पर संचालित करीब 150 बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
[ad_2]
Source link