[ad_1]
![Jaunpur: भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में बेटे की मौत, पिता समेत दो घायल Bloody conflict between Pattidars over land dispute son dies in knife attack two injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/29/750x506/makanaka-para-caka-sa-hamal-sakataka-tasavara_1664442166.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चाकू से हमला (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के जौनपुर जिले के हमजापुर गांव में गुरुवार रात में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। चाकू से हुए हमले में एक पक्ष से पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में रात आठ बजे पट्टीदारों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक पक्ष से अनुराग चौहान पुत्र राजेश चौहान की मौत हो गई। जबकि राजेश चौहान(45) पुत्र अक्षय कुमार चौहान व भतीजा सुमन चौहान (23) पुत्र भास्कर चौहान घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए इन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मौके पर पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक की मौत की पुष्टि हुई है। पूछताछ जारी है।
[ad_2]
Source link