[ad_1]
![Job : कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती में फिर फंसा पेच, UPSSSC ने अब दूसरे अभ्यर्थियों का डाटा UPPSC से मांगा Screw stuck in Agriculture Technical Assistant recruitment, UPSSSC now asked UPPSC for data of other candidate](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/05/11/750x506/job-tips_1652269561.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Job
– फोटो : Istock
विस्तार
कृषि प्राविधिक सहायक की नई भर्ती में फिर डाटा का पेच फंस गया है। इस बार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने उन अभ्यर्थियों का डाटा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से मांगा है, जो सुप्रीम कोर्ट में कृषि प्राविधिक सेवा भर्ती-2013 को लेकर दाखिल याचिका में प्रतिवादी थे।
दोनों भर्ती संस्थाओं के बीच डाटा के अदान-प्रदान को लेकर कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर नई भर्ती कई महीनों से फिर हुई है। यूपीपीएससी की ओर से कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती-2013 के 906 अभ्यर्थियों का डाटा तीन बार यूपीएसएसएससी को भेजा जा चुका है। यूपीएसएसएससी की ओर से अभ्यर्थियों को बताया गया था कि एनआईसी के निर्धारित प्रारूप पर डाटा मिलने के बाद नया विज्ञापन जारी किया जाएगा।
यूपीपीएससी की ओर से निर्धारित प्रारूप पर डाटा उपलब्ध कराया जा चुका है, इसके बाद भी नय विज्ञापन जारी नहीं किया जा रहा। बृहस्पतिवार को अभ्यर्थी विज्ञापन में देरी का कारण जानने के लिए यूपीएसएसएससी पहुंचे। अभ्यर्थियों के अनुसार सचिव ने उनसे बताया कि यूपीपीएससी की ओर से 906 अभ्यर्थियों के सर्टिफाइड डाटा की हार्डकॉपी 18 अगस्त को यूपीएसएसएससी को प्राप्त हो चुकी है।
[ad_2]
Source link