[ad_1]
![Jyoti Maurya Case : SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक ने वापस ली शिकायत, लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप Jyoti Maurya Case: SDM Jyoti Maurya's husband Alok withdraws complaint, leveled allegations of corruption](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/07/750x506/aalka-maraya-oura-jayata-maraya-esadaema_1691394099.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य एसडीएम।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ की गई भ्रष्टाचार की शिकायत को उनके पति आलोक मौर्य ने वापस ले लिया है। सोमवार को कमिश्नर और जांच अधिकारी को पत्र देकर उन्होंने अपनी शिकायत वापस लेने का प्रार्थना पत्र दिया है।
प्रतापगढ़ में सफाई कर्मी के पद पर तैनात आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उसने उस कथित डायरी के पन्नों के फोटोग्राफ भी शिकायत के समर्थन में पेश किया था जिसमें लाखों रुपये के लेनदेन का लेखाजोखा था। जांच अधिकारी ने सोमवार को आरोप के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बुलाया था।
सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष पहुंचे आलोक मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप उसने ही अपनी पत्नी पर लगाया था और इसकी जांच की मांग की थी, लेकिन अब वह अपनी शिकायत को वापस ले रहा है। इसके लिए उसने प्रार्थना पत्र भी दिया है। बता दें कि आलोक मौर्य की शिकायत पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत की देखरेख में तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही थी।
[ad_2]
Source link