[ad_1]
![Kanpur: लाइसेंस निरस्त होने पर राइफल जमा करने थाने पहुंची इरफान की पत्नी, बोलीं- जल्द वो जेल से बाहर आएंगे Kanpur: Irfan wife reached the police station to deposit rifle after the license was canceled](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/kanapara_1689602220.jpeg?w=414&dpr=1.0)
थाने में राइफल जमा करती इरफान की पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के शस्त्र का लाइसेंस निरस्त होने पर सोमवार को विधायक की पत्नी शस्त्र जमा करने जाजमऊ थाने पहुंची। इस दौरान विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी के साथ उनके अधिवक्ता शिवाकान्त दीक्षित भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पति पर लगे मुकदमे खत्म होंगे और वह जल्द जेल से बाहर आएंगे।
विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ करीब 14 मुकदमे होने की वजह से पिछले दिनों डीएम ने उनकी राइफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि डीएम ने विधायक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसलिए नियम के अनुसार राइफल को जमा करने के लिए जाजमऊ थाने आए हैं। वह इरफान की जमानत के लिए प्रयासरत हैं। जल्द वो जेल से बाहर आएंगे।
[ad_2]
Source link