Our Social Networks

KAPP: ‘भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया’, देश के पहले स्वदेशी परमाणु संयंत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी

KAPP: ‘भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया’, देश के पहले स्वदेशी परमाणु संयंत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी

[ad_1]

India first indigenous 700 MWe nuclear plant starts in Gujarat; PM Modi calls milestone

परमाणु संयंत्र
– फोटो : Reuters

विस्तार


गुजरात में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएपीपी) में 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने इस पर खुशी जताई है। बता दें कि 700 मेगावाट वाला यह परमाणु संयंत्र स्वदेशी रूप से विकसित भारत का  का पहला परमाणु संयंत्र है।  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने इसकी सराहना करते हुए लिखा कि भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है। गुजरात में सबसे बड़े स्वदेशी 700 मेगावाट काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूनिट-3 ने पूरी क्षमता से परिचालन शुरू किया। हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई।’

बता दें कि न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) काकरापार में 700 मेगावाट के दो दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) का निर्माण कर रहा है। यहां 220 मेगावाट के दो बिजली संयंत्र भी हैं। इसके अलावा, एनपीसीआईएल ने देश भर में सोलह 700 मेगावाट पीएचडब्ल्यूआर बनाने की योजना बनाई है।  इसके लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी भी मिल गई है।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *