[ad_1]
![Kerala: 'एचडी देवगौड़ा पहली बार BJP से हाथ नहीं मिला रहे हैं', LDF की मंजूरी वाले बयान पर CM विजयन ने यह कहा Kerala CM Pinarayi Vijayan denies Deve Gowda's claim that he approved of LDF partner JD(S) tie up with BJP](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/20/kerala-cm-pinarayi-vijayan_1676885542.jpeg?w=414&dpr=1.0)
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
– फोटो : Social Media
विस्तार
जद(एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा के एक बयान ने राजनीति दलों के बीच चर्चाओं को हवा दे दी है। वाम नेता ने केरल के सत्तारूढ़ एलडीएफ सहयोगी जद (एस) को कर्नाटक में भाजपा के साथ गठबंधन करने की मंजूरी दी थी वाले एचडी देवगौड़ा के बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने उनके बयान को साफतौर पर खारिज करते हुए कहा कि जद (एस) की राज्य इकाई ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं। वे केरल में वाम मोर्चे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। उनका बयान आधारहीन है।
विजयन ने कहा, यह पहली बार नहीं है, जब देवगौड़ा भाजपा से हाथ मिला रहे हैं। हम सभी को 2006 याद है, जब जद (एस) भाजपा में शामिल हुई थी। उन्होंने इस विचारधारा को छोड़ दिया और अपने बेटे के लिए मंत्री पद पाने के लिए भाजपा से जुड़े। विजयन ने कांग्रेस से कहा कि वह खुद को मूर्ख न बनाएं।
वहीं भाजपा-जद(एस) गठबंधन पर सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा, जब भी एचडी देवेगौड़ा मुझसे बात करते हैं तो कहते हैं कि यह केवल उनकी पार्टी है जिसमें ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द है। उन्होंने आगे कहा, तो मैं भाजपा के साथ कैसे जा सकता हूं? अब वह भाजपा के साथ चले गए हैं। अब हम जानते हैं कि धर्मनिरपेक्षता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता क्या है।
#WATCH | On BJP-JD(S) alliance, CPI(M) leader Sitaram Yechury says, “Whenever he (HD Deve Gowda) talks to me he says that it is only their party which has the word ‘secular’ in it. He added, so how can I go with BJP? Now he has gone with the BJP. Now we know what is his… pic.twitter.com/E6O5hDLC6X
— ANI (@ANI) October 20, 2023
क्या है मामला
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने गुरुवार को दावा किया था कि तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र सहित उनकी पार्टी की सभी राज्य इकाइयों ने भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए अपनी सहमति दी थी और विजयन ने इस कदम पर सहमति व्यक्त की थी।
[ad_2]
Source link