[ad_1]
![KGMU: केजीएमयू की सभी इमरजेंसी में अब पहली ईसीजी मुफ्त, हर रोज आते हैं 200 मरीज First ECG in all emergency are free now in KGMU.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/06/15/750x506/ecg_1592227558.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : ecg
विस्तार
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की सभी इमरजेंसी में अब मरीज की पहली ईसीजी मुफ्त होगी। मरीज को फौरन इलाज मिल सके इसलिए यह व्यवस्था की गई है। अभी तक 80 रुपये फीस जमा करने में ही काफी वक्त लग जाता था।
लारी कॉर्डियोलॉजी की इमरजेंसी में रोजाना दो सौ मरीज आते हैं। इन मरीजों में से लगभग सभी की ईसीजी जांच करनी पड़ती है। क्वीन मेरी में भी कई मरीजों की ईसीजी जांच की जरूरत पड़ती है।
ये भी पढ़ें – फूलपुर या मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नीतीश! किरणमय नंदा के लिए पश्चिम बंगाल में टिकट मांगेगी सपा
ये भी पढ़ें – बीजेपी ने फेटे चुनावी पत्ते: बढ़ी वैश्य समाज की हिस्सेदारी, दलित-जाट टीम से हुए बाहर, पसमांदा पर लगाया दांव
इमरजेंसी में आने वाले मरीज की जान बचाने के लिए पल-पल कीमती होता है। इसलिए फीस जमा करने में लगने वाले समय को बचाना भी जरूरी है। अब तक केवल ट्रॉमा सेंटर में ही निशुल्क ईसीजी होती थी। अब इस दायरे को सभी इमरजेंसी तक बढ़ा दिया गया है।
कार्य परिषद ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब हर जगह इसकी पहली ईसीजी में यह व्यवस्था लागू होगी।
[ad_2]
Source link