[ad_1]
![Kuldeep Yadav: 'किसी ने नहीं की कुलदीप की मदद', पूर्व चयनकर्ता का बड़ा खुलासा, कहा- अब शास्त्री भी हैरान हैं Former BCCI selector Sunil Joshi said no one helped Kuldeep Yadav when India spinner was axed; Ravi Shastri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/04/750x506/former-bcci-selector-sunil-joshi-no-one-helped-kuldeep-yadav-india-spinner-was-axed-ravi-shast_1691131495.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सुनील (बाएं) ने कुलदीप की मदद की, रवि शास्त्री (दाएं) भी हैरान रह गए
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो साल पहले तक चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की टीम इंडिया में जगह तक नहीं बन रही थी। अब वह टीम के नियमित गेंदबाज बन चुके हैं। 2017 से 2019 तक कुलदीप और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की रीढ़ हुआ करते थे। रिस्ट स्पिनर्स की यह जोड़ी इतनी सफल थी कि विपक्षी बल्लेबाज इनसे खौफ खाते थे। हालांकि, 2019 के बाद चीजें बदलीं और रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की सफलता ने ‘कुलचा’ को टीम से बाहर कर दिया।
हालांकि, पिछले एक साल में टीम में फिर से बदलाव हुए और अब कुलदीप ने फिर वापसी की है, जिसे कुलदीप 2.0 कहा जा रहा है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से कुलदीप एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका हालिया प्रदर्शन देखकर पूर्व कोच रवि शास्त्री भी हैरान हैं। इसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने किया है।
[ad_2]
Source link