Our Social Networks

Kuno National Park: दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा, दोनों सगे भाई, स्वास्थ्य प्रशिक्षण के बाद किया रिलीज

Kuno National Park: दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा, दोनों सगे भाई, स्वास्थ्य प्रशिक्षण के बाद किया रिलीज

[ad_1]

Kuno National Park Two leopards were released in a big enclosure both were brothers in sheopur

दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कूनो नेशनल पार्क में दो नर चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया है। गौरव और शौर्य नाम के नर चीतों को रिलीज किया है। इन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोमा में कैद किया गया था। बड़े बाड़े में रिलीज किए जाने के बाद शिकार करके अपने भोजन का इंतजाम खुद कर रहे और भाग दौड़ भी करते दिख रहे। 

कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक साल पूरा हो चुका है। एक साल बाद अब वहां शौर्य और गौरव नाम के चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। गौरव और शौर्य को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए क्वॉरेंटाइन बाड़े में रखा गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बिल्कुल स्वस्थ पाए जाने पर इनको सोमवार को बड़े बाड़े में छोड़ दिया है, जिससे अब यह शिकार करके अपना भोजन खा सकेंगे और दौड़ भी लगा सकेंगे।

कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद सभी चीतों को खुले जंगल से पहले बड़े-बाड़े में लाया गया। फिर बड़े बाड़े से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अलग-अलग बोम में रखा गया। जहां एक-एक करके चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी चीतों में से छह चीतों की रेडियो कॉलर निकाला गया और रेडियो कॉलर की जांच की गई। सभी चीतों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें फिर से अलग-अलग बोम में शिफ्ट किया गया और फिर यह दो सगे भाई गौरव और शौर्य को बड़े बाड़े में रिलीज किया गया।

बता दें कि कूनो में पिछले महीने एक के बाद एक कर नौ चीतों की मौत हो जाने के बाद चीता एक्सपर्टों की सलाह पर कूनो प्रबंधन ने शावक सहित सभी 15 चीतों का हेल्थ चेकअप कराया था। इसके लिए उन्हें खुले जंगल से और बड़े बाड़े से ट्रेंकुलाइज करके छोटे-छोटे क्वॉरेंटाइन बोमा में रखा गया था। अब उन्हें हेल्थ चेकअप के बाद स्वस्थ पाए जाने पर बड़े बाड़े में रिलीज किया गया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *