Our Social Networks

Lakhimpur Kheri: मैलानी से शाहगढ़ के बीच कब शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, क्षेत्रवासियों को बेसब्री से इंतजार

Lakhimpur Kheri: मैलानी से शाहगढ़ के बीच कब शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, क्षेत्रवासियों को बेसब्री से इंतजार

[ad_1]

When will the trains start running between Mailani to Shahgarh in Lakhimpur kheri

मैलानी में हुआ विद्युतीकरण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी में मैलानी-शाहगढ़ रेलखंड के बीच रेल लाइन विद्युतीकरण और मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल होने के बाद अब क्षेत्रवासियों को ट्रेनें चलने का बेसब्री से इंतजार है। अगले सप्ताह विद्युतीकरण का संरक्षा निरीक्षण भी हो जाएगा, जबकि शाहगढ़ तक ट्रैक का संरक्षा निरीक्षण दो साल पहले हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि निरीक्षण के बाद मैलानी से शाहगढ़ के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। 

मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के आमान परिवर्तन के लिए कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड ने 30 मई 2017 को मेगा ब्लॉक लिया था, तभी से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद है। मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रैक तैयार होने के बाद दिसंबर 2021 में संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ सीआरएस निरीक्षण भी कर चुके थे, लेकिन रेलवे ने शाहगढ़ तक ट्रेनें नहीं चलाईं। 

इस बीच मैलानी से लखनऊ के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलने लगीं। इसके बाद रेलवे ने मैलानी-शाहगढ़ सेक्शन में भी विद्युतीकरण का काम शुरू किया। वन विभाग की आपत्ति के चलते इसमें विलंब हुआ और एनओसी मिलने के बाद विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद मंगलवार को विद्युत इंजन से ट्रैक का सफल ट्रायल भी हो गया। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *