[ad_1]
![Lok Sabha Elections 2024 : यूपी में एक माह में 104 करोड़ की शराब, ड्रग और नकदी जब्त Loksabha Election 2024: 104 crore rupees liquor seized in Loksabha Election 2024.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/28/ujjain-seeing-police-siege-youths-ran-away-after-throwing-liquor-boxes-goods-worth-rs-19-thousand_1701168094.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग द्वारा एक मार्च से एक अप्रैल तक 104.37 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी जब्त की गई।
इसमें 18.52 करोड़ नकदी, 25.77 करोड़ की शराब, 41.16 करोड़ की ड्रग और 17.78 करोड़ की कीमती धातुएं आदि हैं। एक अप्रैल को ही 1.70 करोड़ की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई।
एक अप्रैल को सुल्तानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27 लाख रुपये की ड्रग, फिरोजाबाद की टुण्डला विधानसभा में 56.50 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई। इसके अतिरिक्त लखनऊ सेंट्रल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 लाख रुपये नकद सीज किए गए।
[ad_2]
Source link