[ad_1]
![Lucknow: अमर उजाला और एमराल्ड माल द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन, मस्ती में हो जाइए सराबोर Dandiya Night by Amar Ujala and Emrald mall.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/19/lucknow_1697701725.jpeg?w=414&dpr=1.0)
lucknow
– फोटो : अमर उजाला
त्योहार के सीजन में लखनऊ शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अपनी शुभ लाभ स्कीम के अंतर्गत अमर उजाला द्वारा एलडीए कॉलोनी आशियाना स्थित एमराल्ड मॉल में 21 अक्तूबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से होगा।
कार्यक्रम में निशुल्क एंट्री है। एमराल्ड मॉल के एक अधिकारी ने बताया है कि अपने अनूठे इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोकप्रिय बैंड्स होने के कारण एलडीए कॉलोनी आशियाना स्थित एमराल्ड मॉल आज लखनऊ शहर में काफी पसन्द किया जा रहा है और अमर उजाला के साथ होने वाली ये डांडिया नाइट भी शहर में काफी चर्चा में हैं।
डांडिया नाइट का आकर्षण डांस पैरेडाइस आर्टिस्ट गुप होगा जो शहरवासियों को परफार्मेंस के साथ साथ डांडिया करना भी सिखाएंगे। डांडिया नाइट में आकर्षक गिफ्ट्स जीतने के अवसर भी होंगे तो 21 अक्तूबर को एमराल्ड मॉल आकर मस्ती और म्यूजिक में सारोबार हो जाईए।
[ad_2]
Source link