Our Social Networks

Lucknow: आपसी विवाद के दौरान पति बन गया हैवान, पत्नी को ईंट से कूंचकर मार डाला, मौत

Lucknow: आपसी विवाद के दौरान पति बन गया हैवान, पत्नी को ईंट से कूंचकर मार डाला, मौत

[ad_1]

A man murdered his wife in Jankipuram in Lucknow.

अंकिता अवस्थी (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ में जानकीपुरम के कोटवा गांव में रविवार देर रात युवक सोनू अवस्थी पेड़ घर की छत पर पहुंचा और वहां सो रही पत्नी अंकिता अवस्थी उर्फ पूजा (28) को ईंट से कूंचकर मार डाला। चीख सुनाई देने पर जब परिजन नीचे से छत पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की वजह सामने आई है।

सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र निवासी अंकिता अवस्थी उर्फ पूजा (28) की आठ साल पहले कमलापुर निवासी सोनू अवस्थी से हुई थी। आपसी विवाद की वजह से पिछले तीन महीने से अंकिता मायके में रह रही थीं। छह दिन पहले वह कोटवा गांव में रह रहे भाई अंकित व भाभी प्रतिभा के पास अपनी छोटी बहन खुशी के साथ आई थी। पुलिस के मुताबिक, अंकित रविवार को गांव गया था। रात में बिजली न आने से अंकिता छत पर ही सो गई थी, जबकि प्रतिभा व खुशी नीचे सो रही थी।

रात करीब दो बजे चीखने की आवाज सुनाई दी। प्रतिभा व खुशी जब छत पर पहुंची तो देखा कि अंकिता खून से लथपथ पड़ी हैं और सोनू छत से कूदकर भागता दिखाई दिया। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – छोटे दलों के साथ बसपा के गठबंधन के रास्ते अभी खुले, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से किया गठबंधन

ये भी पढ़ें – नशे में धुत युवक-युवतियां… अराजकता और बवाल का अड्डा, रात के साथ चढ़ता जाता है यहां का पारा

शाम को आकर लौट गया, दोबारा पहुंचा और अंजाम दी वारदात

परिजन ने बताया कि शाम करीब छह बजे सोनू अपने साले अंकित के घर पर आया था। प्रतिभा ने उसको देखकर गेट नहीं खोला था। तब उसने अंकित से फोन पर बात की थी। अंकित ने कहा था कि अभी वह गांव आया है, जब लौटेंगे तो घर में एंट्री मिलेगी। अंकित के कहने पर सोनू लौट गया था। आशंका है कि इसी दौरान उसने तय कर लिया था कि रात में वारदात अंजाम देगा, क्योंकि उसको पत चल चुका था घर पर अंकित भी नहीं है। जब वह छत पर गया तो अंकिता अकेली मिल गई और उसने हत्या कर दी।

शरीर पर लिखा- शिवम व पूजा, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि पेन से पूजा के शरीर पर कई जगह पर लिखा था..शिवम व पूजा। इस बारे में परिजनों ने बताया कि पूजा की ननद का बेटा शिवम है। शायद उसको फंसाने के लिए उसका नाम लिखा। पुलिस इसकी जांच कर रही है। उधर, घटना के बाद जानकारीपुरम, बीकेटी व सैरपुर पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही थी।

अंकिता को पीटता था, पुलिस से भी शिकायत हुई थी

परिजनों के मुताबिक, अंकिता व सोनू को एक छह साल का बेटा वासू व चार साल की बेटी पीहू है। सोनू ड्राइवर है। वह शराब का लती है। आए दिन अंकिता को पीटता था। पांच-छह महीने पहले जब विवाद ज्यादा हुआ था तो अंकिता ने रेउसा थाने में शिकायत की थी। सोनू पर शांतिभंग की कार्रवाई भी हुई थी। बाद में अंकिता की तरफ से कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था। तभी से वह मायके में रह रही थी।

परिवार पालने शहर आई, छह दिन में खत्म हो गई जिंदगी

पति से अलग होने के बाद अंकिता के सामने परिवार पालने की चुनौती थी। इसलिए वह अपने भाई के पास आई थी। परिजनों ने बताया कि अंकिता ने कहा था कि वह लखनऊ जाकर कुछ न कुछ काम करेगी, जिससे वह अपना व बच्चों का खर्च उठाएंगी लेकिन क्या पता था कि छह दिन में ही उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *