[ad_1]
बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई है। माल एवेन्यू स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में यह बैठक होगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और अन्य जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा सुप्रीमो द्वारा बीते दिनों कुछ अहम दिशा-निर्देश दिए गए थे। बैठक में इन दिशानिर्देशों पर अमल की समीक्षा करेंगी। साथ ही, बदलते राजनीतिक हालात के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो द्वारा कुछ दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। इसके अलावा संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन और कैडर कैंप की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बैठक में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, एमएलसी भीमराव अंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।
[ad_2]
Source link