[ad_1]
नगर विकास मंत्री एके शर्मा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बार-बार निर्देश के बाद भी नगर निकायों में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरने पर नाराजगी जताते हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निगरानी के लिए सभी निकाय अधिकारियों को तत्काल नोडल अफसर नामित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर शहर में सफाई, कूड़ा निस्तारण, सौन्दर्यीकरण व विकास कार्यों की निगरानी की जा सके। साथ ही उन्होंने नगर निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए कानपुर और आगरा नगर निगम के लिए भी म्युनिसिपल बांड जारी कराने के भी निर्देश दिए हैं।
नगर विकास मंत्री बुधवार को यहां नगर विकास विभाग के क्रियाकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सफाई व्यवस्था और दवाओं के छिड़काव में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी है। बरसात के मौसम में संचारी रोग, जल एवं मच्छरजनित बीमारियों, डेंगू व मलेरिया के बढ़ने का खतरा को देखते हुए नियमित तौर फागिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने को कहा है। शहरों में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने और जलनिकासी के काम में किसी भी स्तर लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। मंत्री द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठान, सुन्दरीकरण, पार्कों के रखरखाव, खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने के लिए कहा गया है।
नगर विकास मंत्री ने सभी नगर निगमों में मॉडल गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने और नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में कान्हा गौशालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंत्री ने विद्युत और गैस से संचालित होने वाले आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल बनाने, स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने, सेफ सिटी के कार्यों को पूरा करने को भी कहा है। मुरादाबाद व सहारनपुर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जताते मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने निकाय अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए शहरों के विकास कार्यों को कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सूडा के तहत संचालित योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने और बकाए किश्तों को जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link