Our Social Networks

Lucknow News : वकीलों की हड़ताल समाप्त, सरकार और यूपी बार एसोसिएशन के बीच पांच सूत्री मांगों पर हुआ समझौता

Lucknow News : वकीलों की हड़ताल समाप्त, सरकार और यूपी बार एसोसिएशन के बीच पांच सूत्री मांगों पर हुआ समझौता

[ad_1]

Lawyers' strike ends, agreement reached between government and UP Bar Association on five-point demands

हापुड़ घटना के विरोध में प्रदर्शन करते वकील (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई है। बृहस्पतिवार शाम उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन और सरकार के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में सरकार ने पांच सूत्री मांगों पर सहमति दी। सरकार के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि सरकार ने हापुड़ के एएसपी को हटाने, सीईओ और पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शन से रोका तो पुलिस से भिड़े वकील, हजरतगंज चौराहे पर पुलिस से तीखी नोकझोंक

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर राजधानी के वकीलों ने एक बार फिर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहे के बीच करीब दो किमी. तक वकीलों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हजरतगंज चौराहे से आगे बढ़ने से पुलिस के रोकने पर वकील उग्र हो गए। उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान धक्का-मुक्की में कुछ पुलिसवाले गिर भी गए। किसी तरह वकीलों को हजरतगंज चौराहे से वापस भेजा गया। लौटते वक्त इन्होंने मीडियाकर्मियों से अभद्रता, मारपीट की। वकीलों के प्रदर्शन को लेकर डालीगंज से लेकर हजरतगंज, हनुमान सेतु से हजरतगंज और उसके आसपास के इलाके में ट्रैफिक को अचानक डायवर्ट करना पड़ा। इससे कई रूटों पर घंटों जाम लग गया, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई।

मांगों को लेकर सैकड़ों अधिवक्ता सुबह स्वास्थ्य भवन चौराहे के पास जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल पहले से तैनात था। कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई थी। कुछ देर चौराहे पर प्रदर्शन के बाद वकील नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। मकबरा सआदत अली पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वकील बैरिकेडिंग तोड़ते हुए परिवर्तन चौक पहुंच गए। यहां सरकार का पुतला फूंका और आगे बढ़ दिए।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वकील उग्र हो गए और धक्का-मुक्की करते हुए हजरतगंज चौराहे की तरफ बढ़ने लगे। यहां जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। वकील जैसे ही चौराहे पर पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इस पर वकीलों व पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई। नौबत हाथापाई तक आ गई। पुलिस ने किसी तरह वकीलों को समझाकर लौटाया। अधिवक्ता शाम तक स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन करते रहे।

पहले से नहीं किया गया था डायवर्जन

हजरतगंज चौराहे से लौटते वक्त परिवर्तन चौराहे पर कुछ मीडियाकर्मियों को भी वकीलों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वकीलों ने इनसे मारपीट करते हुए कैमरा और मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में पुलिस ने वकीलों को हटाया तो वे नारेबाजी करते हुए वापस स्वास्थ्य भवन चौराहे पहुंच गए। वकीलों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस पहले से सतर्क थी, पर कोई डायवर्जन नहीं किया गया था। हालांकि, बाद में कोर्ट की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। अचानक हुए ट्रैफिक डायवर्जन से जगह-जगह जाम लग गया। दोपहर दो बजे वकीलों का प्रदर्शन कुछ शांत हुआ तब डायवर्जन खत्म कर सभी रूटों पर ट्रैफिक को चालू किया गया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *