[ad_1]
![Made In Heaven 2 Review: चमकते घरानों की दमकती शादियों की दरकती तस्वीर, सर्भ, शोभिता और माथुर की शानदार वापसी Made In Heaven 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Zoya Akhtar Reema Kagti Neeraj Ghaywan Alankrita](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/750x506/mada-ina-havana-2-ravaya_1691667878.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मेड इन हेवन 2 रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
मेड इन हेवन 2
कलाकार
शोभिता धूलिपाला
,
अर्जुन माथुर
,
विजय राज
,
मोना सिंह
,
निनेत्र हल्दर
,
इश्वाक सिंह
,
कल्कि केकलां
,
जिम सर्भ
,
संजय कपूर
और
शिवानी रघुवंशी आदि
लेखक
अलंकृता श्रीवास्तव
,
जोया अख्तर
और
और रीमा कागती
निर्देशक
नित्या मेहरा
,
अलंकृता श्रीवास्तव
,
नीरज घेवन
,
जोया अख्तर
और
और रीमा कागती
निर्माता
फरहान अख्तर
,
रितेश सिधवानी
,
जोया अख्तर
और
और रीमा कागती
ओटीटी
प्राइम वीडियो
रिलीज
10 अगस्त 2023
भाई बहन की जोड़ी के तौर पर फरहान अख्तर और जोया अख्तर का हिंदी सिनेमा में तोड़ नहीं है। दोनों में एक खासियत ये तो है कि दोनों जो भी बनाते हैं पूरी तसल्ली से बनाते हैं। अब वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ के दूसरे सीजन को ही ले लीजिए। पूरे पांच साल बाद आया है। लेकिन, लगता नहीं कि इतना लंबा वक्फा हो गया, पहला सीजन देखे हुए। जोया अखतर की जोड़ीदार रीमा कागती को भी कागज पर कहानियों को मजबूत करने का चस्का सा है। साथ में नीरज घेवन और अलंकृता श्रीवास्तव भी हैं। चारों की चमकीली दुनिया है वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ का दूसरा सीजन। कहानी वही है शादी का प्रबंध करने वाले दो युवाओं की जिनकी अपनी अपनी निजी जिंदगियों का भूचाल अब तक थमा नहीं हैं। कंपनी की माली हालत पिछले सीजन में जहां आकर अटकी थी, इस बार कहानी वहीं से आगे बढ़ती है।
[ad_2]
Source link