[ad_1]
![Madhumita Case: अमरमणि-मधुमणि जेल में नहीं करते थे काम; रिहाई के बाद भी मेडिकल कॉलेज में ही हैं पूर्व मंत्री Madhumita Shukla Murder Case Amarmani and Madhumani did not do any work in jail remuneration is zero](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/09/750x506/lva-kalsa-mathhamata-shakal-hatayakada_1675928697.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कवयित्री मधुमिता हत्याकांड में 18 साल 7 माह की अपरिहार्य सजा के दौरान पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और 17 साल 9 माह की सजा में उनकी पत्नी मधुमणि ने जेल में कोई काम नहीं किया। यही वजह है कि उनका एक रुपया मेहनताना भी नहीं बना है। जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय के मुताबिक दंपती बीमार थे। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में आराम की बात लिखी थी। दूसरे, वह अधिकांश समय मेडिकल कॉलेज में रहे। इस वजह से उनसे काम नहीं लिया गया।
[ad_2]
Source link