[ad_1]
![Maharashtra: छत्रपति संभाजी नगर में टेंपो और ट्रक में भिड़त, 12 लोगों की मौत; पीएम ने किया मुआवजे का एलान An accident between a truck and a tempo took place near Vaijapur toll in Chhatrapati Sambhaji Nagar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/15/accident_1697351838.jpeg?w=414&dpr=1.0)
accident
– फोटो : social media
विस्तार
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के वैजापुर टोल के पास एक टेंपो और ट्रक के बीच भीषण भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में करीब 12 लोगों की मौत, जबकि 23 घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया। साथ ही, पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान किया है।
वैजापुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कावथाड़े ने बताया कि हादसा करीब रात एक बजे हुआ। भिड़त इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि छह लोगों को वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है। जबकि 17 लोगों को छत्रपति संभाजी नगर में इलाज चल रहा है।
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का एलान किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हैं। संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया।
[ad_2]
Source link