Our Social Networks

Maharashtra: राजनाथ सिंह बोले, भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

Maharashtra: राजनाथ सिंह बोले, भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारिता क्षेत्र की होगी अहम भूमिका

[ad_1]

Rajnath Singh said cooperative sector will play important role in India the third largest economy

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सहकारिता मंत्रालय के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है सहकारिता

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह को राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए देश को गारंटी दी है कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। भारत को आर्थिक समृद्धि की ओर ले जाने में सहाकारिता महत्वपूर्ण अभियान निभा सकता है। उन्होंने बताया कि सहकारी आंदोलन ने ही देश में किसानों के हितों और समृद्धि के लिए कई रास्ते खोले हैं। नेफेड, इफको और अमूल जैसी कई सहकारी समितियों ने किसानों के आर्थिक-सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिंह ने बताया कि सहाकारी समितियों का विस्तार सिर्फ कृषि ही नहीं बल्कि बैंकिंग क्षेत्र में भी हो गया है। कई सहाकारी समितियां अपने सदस्यों को लघु उद्योग स्थापित करने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण दे रही हैं। 

लखपति दीदी अभियान से ग्रामीणों को भी मिलेगा रोजगाकर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान घोषणा की थी कि सरकार का लक्ष्य है कि दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाए। लखपति दीदी सिर्फ महिलाओं की आर्थिक सहकारिता नहीं है, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी है, जिन्हें दीदी रोजगार भी देंगी।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *