[ad_1]
![Mainpuri: कंबाइन मशीन की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत, तीन लोग गंभीर घायल; कंपनी की मीटिंग से लौट रहे थे घर girl riding died while three people were seriously injured in collision with combine machine in Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/08/mainpuri-news-cathana-ka-fail-fata-oura-asapatal-ma-bharata-ghayal_1696780250.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mainpuri News: चांदनी की फाइल फोटो और अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की देर शाम जसराना रोड पर बाइक सवारों को कंपाइन मशीन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना औंछा क्षेत्र के गांव नगला सलेही निवासी चांदनी (18) एक आयुर्वेदिक दवा कंपनी में काम करती थी। रविवार को वह शहर स्थित एक मैरिज होम में कंपनी की ओर से आयोजित की गई मीटिंग में शामिल होने आई थी। देर शाम गांव निवासी लक्ष्मी और शालू के साथ गांव मोहनपुर निवासी सचिन की बाइक से घर लौट रही थी। बाइक जब जसराना रोड पर पहुंची। तभी कंपाइन मशीन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक ही स्कूल में पति-पत्नी शिक्षक, दोनों का चलता भौकाल; शिकायत पर बीईओ ने शिक्षिका को ही दे डाली धमकी
हादसे में चांदनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सचिन, शालू और लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही चांदनी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। हादसे में युवती की मौत से परिजन का बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link