Our Social Networks

Mainpuri: धान रोपाई को लेकर हुआ था झगड़ा…10 वर्षीय मासूम का दबा दिया गला; शव देख सदमे में मां; मुकदमा दर्ज

Mainpuri: धान रोपाई को लेकर हुआ था झगड़ा…10 वर्षीय मासूम का दबा दिया गला; शव देख सदमे में मां; मुकदमा दर्ज

[ad_1]

mother accused people named of strangulating her to death in Mainpuri In case of child death

boy demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बालक की मौत के मामले में मां ने नामजद लोंगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। इसको लेकर थाने में तहरीर भी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला मंगद की है। गांव निवासी पूनम ने बताया कि गांव के ही औसान सिंह और पुत्रवधू रूबी से 24 जुलाई की सुबह धान की रोपाई को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी दिन शाम शाम के समय वह परिवार के लोगों के साथ खेत पर रोपाई करने गई थी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: लाडले बेटे को आया हार्ट अटैक…खबर सुन मां की भी थम गईं सांसें; एक साथ जलीं चिताएं तो बिलख पड़ा पूरा गांव

इसके बाद ओसान सिंह, विश्राम सिंह, रूबी, देवकी व दो अन्य ने पुत्र राज (10) की गला दबाकर हत्या कर दी। गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटका दिया था। गांव के कुछ लोग पुत्र को मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए थे। वहां उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंः- UP: पत्नी के प्रेमी को सामने देखा तो खौल उठा खून, चाकू से किए इतने वार…देखकर कांप गए लोग; फिर पहुंचा थाने

बेटे के गम में रहने के बाद 24 अगस्त को थाने में शिकायत की। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के लोगों ने दबाव बनाकर समझौता भी करा दिया। जो कि उन्हें मंजूर नहीं है। पूनम की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *