[ad_1]
![Mainpuri: बुखार और डेंगू से दो की मौत, पांच मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव; गांवों में नहीं हो सका छिड़काव two died while reports of five patients have come positive due to fever and dengue In Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/10/28/prayagraj-news-daga_1666966916.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार को डेंगू से पीड़ित वृद्ध और बुखार से पीड़ित किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जिला अस्पताल की जांच में पांच अन्य मरीजों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। लगातार मिल रहे डेंगू के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के हाथ से भी मामला निकलता जा रहा है। शुक्रवार रात को कुसमरा के गांव भवानीगढ़ निवासी वृद्ध श्याम सिंह (72) की फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन के अनुसार वे डेंगू से पीड़ित थे।
वहीं करहल क्षेत्र के गांव ताबेपुर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र रवि (17) को बीते कुछ दिन से बुखार आ रहा था। परिजन निजी चिकित्सक के यहां उसका उपचार कर रहे थे। शनिवार को सुबह हालत खराब हुई तो परिजन रवि को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने उपचार भी शुरू किया, लेकिन हालत अधिक खराब होने के चलते रवि ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में चूहों ने खोखली कर दी जमीन, पुजारी बोले- मंदिर में जीवों को नहीं मारते
वहीं डेंगू के मरीजों की संख्या भी शनिवार को और बढ़ गई। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में कराई गई जांच में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें धनमऊ निवासी दीपक गुप्ता (16), अहिरवा निवासी धनीराम (62), दिवरई निवासी वीरसिंह (28), जिरौली निवासी अंजली (18) और चंदीकरा निवासी राजेश्वरी (60) शामिल हैं। पीड़ितों को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
शिक्षिका के पुत्र की डेंगू से मौत
बेवर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय कौआटांडा में तैनात शिक्षिका अनामिका अग्निहोत्री के पुत्र ईशान मिश्रा (14) को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में उपचार कर रहे थे। शनिवार को उपचार के दौरान ईशान की लखनऊ में मौत हो गई। ईशान के पिता अजय कुमार मिश्रा की मौत वर्ष 2020 में कोरोना के चलते हो गई थी। अनामिका वर्तमान में शिवनगर फर्रुखाबाद की निवासी हैं।
[ad_2]
Source link