Our Social Networks

Mainpuri News: झोलाछाप के गलत इलाज से हुई बालक की मौत, जिले में बिना पंजीकरण के अस्पताल और क्लीनिक की भरमार

Mainpuri News: झोलाछाप के गलत इलाज से हुई बालक की मौत, जिले में बिना पंजीकरण के अस्पताल और क्लीनिक की भरमार

[ad_1]

Demand for action against accused for death of child due to wrong treatment of quacks in Mainpuri

मैनपुरी कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछापों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को जहां दो झोलाछापों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने ज्योंती रोड निवासी एक झोलाछाप पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्योंती रोड स्थित बंगाली क्लीनिक का है। इसका संचालन दीपू विश्वास द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा है। बीती दो जुलाई को यहां औंछा निवासी प्रवीन कुमार ने अपने छह साल के पुत्र को भर्ती कराया था। प्रवीन ने उच्चाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि दीपू विश्वास के गलत उपचार के चलते उसके पुत्र की हालत बिगड़ गई थी। बाद में उसके पुत्र को डॉ. एमएल गुप्ता के यहां भर्ती कराया गया था। 

यह भी पढ़ेंः- पेचकस से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग

यहां से उसे सैफई फिर लखनऊ और लखनऊ से वापस फिर सैफई भेजा गया। 21 जुलाई को उसके पुत्र की मौत हो गई। प्रवीन की शिकायत पर एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने दीपू विश्वास से क्लीनिक संबंधी अभिलेख मांगे लेकिन दीपू उपस्थित नहीं हुआ। मंगलवार को एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भेजकर मामला दर्ज करने को कहा। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता का कहना था कि कोई भी व्यक्ति बिना पंजीकरण के अस्पताल या क्लीनिक संचालन का प्रयास न करे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *