[ad_1]
![Mainpuri News: बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीजों ने तोड़ा दम, डेंगू के मरीज भी बढ़े Patients suffering from fever and diarrhea died in Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/03/750x506/jal-asapatal-manapara_1680533174.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जिला अस्पताल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के साथ ही डायरिया के मरीजों की दिक्कत बढ़ चली हैं। सोमवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती डायरिया से पीड़ित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बुखार से पीड़ित एक युवती ने भी दम तोड़ दिया। एक अन्य युवक की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई।
जिला अस्पताल में मंगलवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 933 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। शहर के मोहल्ला पावर हाउस निवासी श्याम मोहन की 20 वर्षीय पत्नी साधना को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- श्रद्धालु की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण: परिवार सहित दर्शन करने आए थे, राहगीरों ने आरोपी साधु वेशधारी को दबोचा
[ad_2]
Source link