Our Social Networks

Manipur: ‘इंडिया’ के 21 सांसद आज जाएंगे मणिपुर, दो दिन तक हिंसाग्रस्त इलाकों और राहत शिविरों का करेंगे दौरा

Manipur: ‘इंडिया’ के 21 सांसद आज जाएंगे मणिपुर, दो दिन तक हिंसाग्रस्त इलाकों और राहत शिविरों का करेंगे दौरा

[ad_1]

INDIA MPs delegation Manipur visit to assess ground situation in violence hit state new updates in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) के घटक दलों के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर जाकर जमीनी स्थिति का आकलन करेगा। दो दिवसीय दौरे पर जा रहे प्रतिनिधि मंडल के सदस्य और कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग की है। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि शांति स्थापित हो यह सभी की प्रमुख चिंता है। डीएमके के नेता टीआर बालू ने कहा वहां जाकर पता लगाएंगे, आखिर गलती कहां हुई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य…

प्रतिनिधिमंडल में गोगोई के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन, जदयू के राजीव रंजन (ललन) सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम हैं।

भाजपा कर रही महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ : राहुल

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा, सत्ता के लालच में भाजपा महिला सम्मान और देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है। फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वीडियो में मणिपुर में दो महिलाओं से बर्बरता, उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने, बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों का कथित यौन उत्पीड़न, उत्तराखंड में एक महिला की हत्या, जिसमें भाजपा नेता के बेटे को आरोपी बनाया गया है, जैसी घटनाओं का हवाला दिया गया है। इसमें बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की रिहाई का जिक्र भी किया गया है।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *