[ad_1]
![Mann Ki Baat: पीएम ने मन की बात में किया बनारस की कलाकारी का जिक्र, बोले- 'कला देखकर जी20 के मेहमान हुए हैरान' PM mentioned the artwork of Banaras in Mann Ki Baat, said- 'The guests of G20 were surprised to see the art'](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/27/750x506/mann-ki-baat-paema-na-mana-ka-bta-ma-kaya-bnarasa-ka-kalkara-ka-jakara_1693118082.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mann Ki Baat: पीएम ने मन की बात में किया बनारस की कलाकारी का जिक्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा कि वाराणसी की कलाकारी देख जी- 20 में आए विदेशी मेहमान हैरान रह गए। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी की खास चर्चा की । कहा कि जी-20 में वाराणसी की आकर्षक कलाकृतियॉ उन्हें भेंट हुई जो उन्हें हैरान करने वाली थी। मेहमानों ने वाराणसी ही नहीं सूरत की कलाकारी भी देख प्रसन्न हो गए।
यह भी पढ़ें- Influencers Meet: काशी के इन युवाओं ने सोशल मीडिया से बनाई पहचान, कमाई के साथ बढ़ा रहे काशी का मान
चंद्रयान की सफलता के लिए नारी शक्ति की प्रशंसा की। कहा तमाम महिला वैज्ञानिकों ने चंद्रयान की सफलता में अहम योगदान दिया है। विश्व संस्कृत दिवस की बधाई दी और कहा कि पूरी दुनिया में आज संस्कृत की पढाई से लोग गर्व महसूस कर रहे है। आईटी, आईएएएम जैसी संस्थाओं में भी संस्कृत की लोकप्रियता बढ रही है। 29 अगस्त को तेलुगु भाषा दिवस की बधाई दी। खेल पर्यटन की चर्चा की। आह्वान किया कि लोग अपने देश की सुंदरता अवश्य देखें। सभी को चाहिए कि अपने शहर के उन स्थलों को देखें जिससे वे अनभिज्ञ रहे हैं।
रेलवे की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बनास डेयरी के लिए सुविधा प्रदान की है। ट्रक ऑन ट्रैक के जरिए कई राज्यों में कम समय के अंदर दूध की आपूर्ति हो पाएगी।
मिंट हाउस पर मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के साथ विशेष अतिथि के रुप में प्रख्यात गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र उपस्थित थे। पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, राजेन्द्र यादव, सत्यनारायण यादव, रजनीश कन्नौजिया, सत्यम सिंह, राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link