Our Social Networks

Marriage Muhurat: 22 दिन में 35 लाख शादियां और 4.25 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद; 15 दिसंबर तक बजेगी शहनाई

Marriage Muhurat: 22 दिन में 35 लाख शादियां और 4.25 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद; 15 दिसंबर तक बजेगी शहनाई

[ad_1]

Marriage Season: 35 lakh marriages in 22 days and business worth Rs 4.25 lakh crore these dates are auspicious

marriage muhurat
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी इस बार काफी खुश नजर आ रहे हैं। वजह महज 22 दिन में 35 लाख शादियां होने की संभावना है। इसके चलते 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। शादियों का सीजन, देव उठान एकादशी से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा। दिवाली के तुरंत बाद शुरु हो रहे, शादियों के इस सीजन में इस बार व्यापारी बड़े कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल के अनुसार, कैट की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हाल ही देश के 20 प्रमुख शहरों के व्यापारियों एवं सर्विस प्रोवाइडर के बीच किए गए एक सर्वे में उक्त तथ्य सामने आए हैं। अकेले दिल्ली में ही इस सीजन में 3.5 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है। इससे दिल्ली में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान देश में करीब 32 लाख शादियां हुईं थी। उसका खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।

कैट की आध्यात्मिक एवं वैदिक ज्ञान समिति के अध्यक्ष एवं प्रख्यात वैदिक विद्वान आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया कि नक्षत्रों की गणना के अनुसार नवंबर में विवाह की तिथियां 23,24,27,28,29 हैं, जबकि दिसंबर माह में विवाह के लिए 3, 4, 7, 8, 9 और 15 तारीखें शुभ बताई गई हैं। उसके बाद, तारा एक महीने के लिए मध्य जनवरी तक डूब जाता है, फिर मध्य जनवरी से शुभ दिन शुरू हो जाएंगे।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *