[ad_1]
![Mathura: वृंदावन में बने सिंहासन पर अमेरिका में विराजेंगे भगवान श्रीराधाकृष्ण, मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव Lord Shri radha krishna will sit in America on throne made in Vrindavan](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/20/750x506/vathavana-ka-maratakara-thavara-bnaya-gaya-thakara-ja-ka-sahasana_1692552519.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वृंदावन के मूर्तिकार द्वारा बनाया गया ठाकुर जी का सिंहासन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में वृंदावन के जाने-माने मूर्तिकार ईशान आचार्य ने एक विशाल फाइबर का आकर्षक सिंहासन बनाया है। इस सिंहासन पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीराधाकृष्ण विराजमान होंगे। यह सिंहासन सूरत से पानी के जहाज के जरिए अमेरिका पहुंचाया जाएगा।
देश-विदेशों में अपनी जीवंत मूर्ति और चित्रकला के मामले में पहचान बनाने वाले ईशान आचार्य ने कैलिफोर्निया के इस्कॉन मंदिर के लिए 12 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा सिंहासन बनाया है। पिता राजेंद्र आचार्य के साथ चार माह की कड़ी मेहनत से तैयार हुआ। सिंहासन 200 किलो वजन का है।
यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे गदर-2 के निर्माता अनिल शर्मा: बोले- फिल्म ऐसी बनाओ कि चलती रहे और लोगों के दिलों में भी बसी रहे
[ad_2]
Source link