[ad_1]
![Mathura: अधिक मास मेला में दिखी आस्था और विश्वास, गिरिराज जी की शरण में पहुंचे लाखों श्रद्धालु; की परिक्रमा huge crowd of devotees is thronging for circumambulation of Giriraj ji in Adhik Maas Mela in Govardhan](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750x506/mathura-athhaka-masa-mal-ma-thakha-aasatha-oura-vashavasa_1690734570.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura: अधिक मास मेला में दिखी आस्था और विश्वास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के गोवर्धन में अधिक मास मेला में आस्था एवं विश्वास को लेकर भक्तों का रेला गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए उमड़ रहा है। रविवार को गर्मी, तेज धूप और उमस के बीच श्रद्धालुओं ने गिरिराज महाराज की जयकारों के साथ परिक्रमा लगाई। भक्तों की आने वाली भीड़ को देखते हुए एसएसपी शैलेष पांडेय ने देर रात मेला व्यवस्थाओं के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करके जानकारी ली।
गौरतलब है कि अधिक मास मेला में एक माह तक श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा व दंडवती लगाते हैं। एकादशी से पूर्णिमासी तक अथाह जनसैलाब उमड़ता है। गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए भक्तों का सैलाब रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड व संपर्क मार्गों पर दिखाई दे रहा है। रात्रि बेला में मुड़िया पूर्णिमा मेला जैसी भीड़ होने से प्रशासन सतर्क हो गया है।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
[ad_2]
Source link