[ad_1]
![Mathura: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने जाम लगाने का किया प्रयास Tractor-trolley crushed a teenager riding a bicycle people angry over his death](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/21/accident-demo_1655819354.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा की छाता तहसील क्षेत्र के गांव नोगांव में बृहस्पतिवार देर शाम एक किशोर की दुर्घटना में मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराकर किशोर के शव को केडी हॉस्पिटल में रखवाया।
गांव नोगांव निवासी दुर्गेश पुत्र सुरजन सिंह निवासी साइकिल पर जा रहा था। अचाक आए ट्रैक्टर से दुर्घटना होने के कारण उसकी मौत हो गई। जैसे ही लोगों को पता चला वह मौके पर पहुंच गए। गांव वालों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंची और किशोर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभी तक तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
जांच प्रभारी मदन सिंह ने बताया सुबह शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को हिरासत में लिया गया है।
[ad_2]
Source link