[ad_1]
![Mathura News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी बोलेरो, युवक की मौत जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल young man died while two friends were seriously injured when Bolero overturned in Mathura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/mathura-news-anayatarata-hakara-saugdhaka-kanara-khata-ma-palta-blra-yavaka-ka-mata_1693464948.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलटी बोलेरो, युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह बोलेरो गाड़ी पलटने से युवक की मौत हो गई। जबकि उसमें बैठे दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर मिलने पर घर में चीख पुकार मच गई। एक पल में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
मामला मगोर्रा थाना क्षेत्र के फौड़र गांव का है। गांव निवासी राहुल गुरुवार की सुबह अपने दोस्त गौरव और पंकज के साथ रिश्तेदारों के लिए विदाई का सामान लेने सौंख कस्बा आया था। वह अपने फूफा की बोलेरो गाड़ी लेकर गया था। सुबह करीब सात बजे सामान लेकर बाजार से घर लौट रहा था।
यह भी पढ़ेंः- दोस्त के व्यापारी पिता को लूटा: झांसे में लिया और 50 लाख कर दिए पार; हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन
[ad_2]
Source link