[ad_1]
![Mathura News: बंदरों के हमले में घायल कांग्रेस नेता की मौत, करीब एक माह तक जिंदगी और मौत से लड़े Congress leader injured in monkey attack in Mathura dies](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/21/mathura-news-thavathara-bhatanagara-ka-fail-fata_1697908551.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mathura News: देवेंद्र भटनागर की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बंदरों के हमले में एक और जान चली गई। चूनाकंकड़ निवासी देवेंद्र भटनागर ने करीब एक माह के उपचार के बाद शनिवार को दम तोड़ दिया। उन पर 17 सितंबर को गली में बैठे बंदरों के झुंड ने हमला बोला था। चबूतरा से गिरने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
होली वाली गली स्थित चूनाकंकड़ निवासी देवेंद्र भटनागर गुड्डू 17 सितंबर को घर लौट रहे थे। घर से करीब 100 कदम की दूरी पर उन्हें झुंड में बैठे बंदरों ने घेर लिया। इस दौरान वे एक चबूतरे पर चढ़ गए। यहां बंदरों को डराते हुए भगाने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बांकेबिहारी कॉरिडोर की कामना लेकर चंदौसी से पैदल चलकर वृंदावन पहुंचे तीन भक्त, आराध्य के किए दर्शन
इसी दौरान बंदर के हमले से वे सिर के बल चबूतरे से नीचे गिर गए। इस दौरान सिर में आई गहरी चोट के बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक माह तक उपचार के दौरान वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे। आखिरकार शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। देवेंद्र भटनागर गुड्डू महानगर कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव भी थे।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: वृंदावन में कार्तिक नियम सेवा के लिए विदेशी भक्तों ने डाला डेरा, जानें कब मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव
इससे पूर्व इस क्षेत्र में करीब छह माह पहले गली भीखचंद में एक व्यक्ति बंदरों के हमले में छत से गिर गया था। होलीगेट के ऊपर से बंदरों द्वारा गिराए गए पत्थर से भी एक की मौत हो गई थी। सुभाष नगर में भी बंदरों के उत्पात के चलते छजली से गिरे पत्थर ने नीचे बैठे किशोर की जान ले ली थी।
[ad_2]
Source link