[ad_1]
![Mathura: पिता ने डांटा तो बेटे ने दुनिया छोड़ने को उठाया खौफनाक कदम; जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा young man tried to commit suicide by consuming poisonous substance Angered by his father scolding in Mathura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/24/man-demo-men-demo-sakataka-tasavara_1692875503.jpeg?w=414&dpr=1.0)
man demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को पिता की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आतमहत्या करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों को पता चला तो चीख पुकार करने लगे। परिजन तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरा गांव का है। गांव मनीष मंगलवार की दोपहर में घर पर था। पिता ने उसे कामकाज को लेकर फटकार लगा दी। इससे वह क्षुब्ध हो गया और अपने कमरे में चला गया। कमरे का गेट बंद कर उसने विषाक्त खा लिया। कुछ देर बाद उल्टी होने लगीं। इस पर परिवार वालों ने उसे गेट तोड़कर बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ेंः- अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा, कराती मालिश…दबवाती पैर, ऑफिस बना ऐशो-आराम का अड्डा
मनीष के पिता ने बताया कि काम के लिए कहने पर बेटे से कहासुनी हुई थी। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के अनुसार परिवार या अन्य किसी ने पुलिस को इस संबंध में सूचना नहीं दी है। इधर, सदर क्षेत्र में एक महिला ने भी विषाक्त खा लिया। बच्चों में कहासुनी के बाद परिवारिक कलह के चलते उसने यह कदम उठा लिया। परिवार वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
[ad_2]
Source link