[ad_1]
![Mathura: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए दो किमी लंबी कतार, भीड़ और गर्मी में बच्चों व बुजुर्गों का रहा बुरा हाल Two Km Long Queue Of Devotees For Darshan Of Thakur Banke Bihari on Adhik Maas Ekadashi In Vrindavan](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/13/750x506/devotees_1668320453.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वृंदावन की गलियों में लगी भक्तों की कतार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिक मास की एकादशी और वीकेंड होने के कारण भीड़ का दबाव ज्यादा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगवाई गई, जिसके बादश्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। इससे यहां दोपहर तक दो से दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के दर्शन के लिए लाइन में लगभग दो से तीन घंटे तक लगना पड़ा तब जाकर दर्शन हुए। ऐसी गर्मी में बुजुर्ग और बच्चों को बुरा हाल था।
[ad_2]
Source link