Our Social Networks

Mathura: महिला की हत्या कर टैंक में छिपाया शव, दो सप्ताह बाद खुलासा; युवक फरार

Mathura: महिला की हत्या कर टैंक में छिपाया शव, दो सप्ताह बाद खुलासा; युवक फरार

[ad_1]

Woman killed and body hidden in tank revealed after two weeks young man absconding

crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित एक मकान की पानी की टंकी में बृहस्पतिवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश के एक युवक संग महिला पत्नी के रूप में किराए के मकान में रहती थी। युवक फरार है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज युवक की तलाश शुरू कर दी है।

यहां का है मामला 

कस्बे के परिक्रमा मार्ग स्थित श्मशान भूमि के पास चिकसोली निवासी रमन लाल मास्टर का मकान बना हुआ है। उनके मकान में पिछले छह माह से मध्य प्रदेश निवासी प्रदीप किराए पर रह रहा था। दो माह पहले वह अपने साथ एक महिला को लेकर आया और उसे अपनी पत्नी बताकर रहने लगा। करीब 15-20 दिन पहले प्रदीप अपने कमरे का ताला लगाकर चला गया। रमन लाल मास्टर के अनुसार बृहस्पतिवार को उन्हें घर में तीव्र गंध आने लगी। वह छत पर गए तो वहां और तेज गंध आने पर पानी की टंकी को खोलकर देखा। 

सड़ चुका है शव 

इसमें महिला का शव पड़ा था। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टंकी से निकलवाने के बाद शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। पुलिस को कमरे से एक महिला के पहचान संबंधी दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि शव उसी महिला का है, जो प्रदीप के साथ पत्नी के रूप में रहती थी, या किसी अन्य महिला का।

नहीं हो पा रही पहचान 

 इंस्पेक्टर बरसाना अरुण कुमार के अनुसार शव को अज्ञात में दर्ज कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस ने साफ किया है कि शव बुरी तरह से सड़ चुका है। उसकी पहचान भी हो पाना मुश्किल हो गई है। ऐसे में पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए संरक्षित किया जाएगा, जिससे की जब भी कोई मृतका की पहचान का दावा करे तो उसके अभिभावकों या भाई-बहन के डीएनए से मिलान कराकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *