[ad_1]
![Mau: ससुर के सामने ही पत्नी को पीटा, फिर दिया तीन तलाक, दो साल पहले हुआ था निकाह young man Beaten wife in front of father then gave triple talaq in mau](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/01/14/750x506/tripple-talaq_1610616534.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मऊ में तीन तलाक का एक और केस दर्ज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के मऊ जिले के खैराबाद गांव में एक युवक ने अपने ससुर के सामने ही पत्नी की पिटाई की। फिर तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने पिता के साथ थाने पहुंची और पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है।
तहरीर के अनुसार दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी नफीसा पुत्री सलाऊद्दीन ने बताया कि उसका निकाह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी हौजेफा पुत्र मुफ्ती एजाज के साथ वर्ष 2021 में हुआ। बताया कि निकाह के बाद सब कुछ ठीक रहा। साल भर पहले एक बेटा भी हुआ।
आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से उसका पति और उसकी सास आफ्शा, ननद जैनब मारपीट कर रहे थे। थकहार कर इसकी सूचना उसने अपने मायके में दी तो उसके पिता सलाऊद्दीन शुक्रवार को घर पहुंचे। नफीसा के पिता को देखते हौजेफा आगबबूला हो गया। ससुर के सामने ही उसने अपनी पत्नी नफीसा को गालीगलौज करते हुए पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव किया तो तीन तलाक दे दिया।
[ad_2]
Source link