[ad_1]
![Mau: शादी के छह साल बाद पति कर रहा पहचानने से इंकार, मेरी बच्ची का क्या होगा? महिला ने लगाई गुहार husband is refusing to recognize me After six years of marriage woman pleaded with police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/20/750x506/mau_1692534283.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मऊ पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श की बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शादी के छह साल बाद मेरा पति मुझे पहचाने से इंकार कर रहा है। मेरी एक बच्ची भी है। उसके भविष्य का क्या होगा। रविवार को मऊ पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श की बैठक में एक महिला ने यह गुहार लगाई। महिला ने कहा कि 2017 में मेरे साथ एक मंदिर में एक समाजिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विवाह किया था। लेकिन बीते दो वर्ष से यह मुझे अपने साथ रखना तो दूर अब पहचानने से इंकार रहे हैं। जबकि इस विवाह का प्रमाण पत्र मेरे पास है।
परिवार परामर्श की सदस्यों ने इस मामले में महिला के पति से बातचीत कर इस मामले को निस्तारित करने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने महिला और उसकी बच्ची को पहचानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सदस्यों ने महिला की शिकायत पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया।
इस दौरान एक दूसरा मामला प्रौढ़ पति-पत्नी का आया। इसमें युवा बच्चों की मां ने अपने पति को इस उम्र में तमाम आरोप लगाकर परेशान करने का आरोप लगाया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी बेवजह शक पर छोटे- छोटे बात को बढ़ाकर विवाद करती है। इस दौरान उपस्थित महिला के बेटे ने खुद अपनी मां के आरोपों को गलत साबित किया। बेटे ने बताया कि मां के शंका की वजह से घर का माहौल खराब है। वहीं पति ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो बदनामी के कारण बेटी की शादी कैसे होगी।
[ad_2]
Source link