[ad_1]
![Meerut: किशोरी से मारपीट करने वाली महिला दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर female police inspector get line spot by SSP after beat the teenage girl](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/22/maratal-rapa_1679465520.jpeg?w=414&dpr=1.0)
क्राइम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मेरठ में टॉप्स चोरी का आरोप लगाकर किशोरी की फट्टे से पिटाई करने वाली महिला दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। किशोरी के परिजनों ने एसएसपी से मिलकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
किठौर के मोहल्ला कुम्हारान निवासी रजनी मंगलवार को परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि कोरोना काल में उसके पति विनोद की मौत हो गई थी। उनकी तीन पुत्री और दो पुत्र हैं।
यह भी पढ़ें: संभलकर निकलें: आज शाम से दस सितंबर तक दिल्ली नहीं जा सकेंगे वाहन, जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते हुआ डायवर्जन
[ad_2]
Source link