[ad_1]
लखनिया दरी जल-प्रपात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर स्थित मनोरम स्थल लखनिया दरी जल-प्रपात पर लगाई गई प्रशासनिक रोक पूर्णतया हटा ली गई है। इस पर्यटन स्थल पर मांस, मदिरा व शराब का सेवन करने अथवा लेकर जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वाले पर्यटकों को अर्थदंड का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
एसडीएम चुनार ने लखनिया दरी जलप्रपात पहुंचकर मुख्य मार्ग के गेट का ताला खोलने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को हिदायत दी कि जलप्रपात पर आने वाले पर्यटकों को न रोकें। उन्होंने आगाह किया कि चूना दरी पर लगाई गई प्रशासनिक रोक जारी रहेगी। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
चूना दरी जल प्रपात तक पहुंचने के मार्ग पर बैरिकेडिंग
सावन माह में पर्यटन स्थल लखनिया दरी जल प्रपात पर लगाई गई रोक प्रशासन द्वारा हटा लिए जाने क्षेत्र के लोगों में खुशी है। हालांकि जानलेवा हादसों के चलते चूना दरी जल प्रपात तक पहुंचने के मार्ग पर बैरिकेडिंग कर पर्यटकों के लिए आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। सैलानी चूना दरी नहीं जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: रुकने की आवाज लगाता रहा पिता, हाथ जोड़ पुत्री ने गंगा में लगा दी छलांग, कागज पर लिखी ये बातें
[ad_2]
Source link